Thand ka kahar: बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में ठंड का कहर लगातार बढ़ रहा है. इन दिनों खासतौर पर दिल्ली-NCR में तापमान काफी नीचे गिर गया है. आज सुबह दिल्ली में घना कोहरा भी छाया रहा है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली और इसके आस-पास के राज्यों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. वही, IMD ने कश्मीर के विभिन्न इलाकों में भारी बर्फबारी और शीतलहर चलने की संभावना जताई है. देखा जाए तो इन दिनों कश्मीर में हालात ऐसे है कि झीलें, नदियां और नाले के पानी पर बर्फ की मोटी परत जम गई है.
कश्मीर में बर्फबारी का कहर
पिछले दो-तीन दिनों से कश्मीर में बर्फबारी/Kashmir barf हो रही है और साथ ही कश्मीर के विभिन्न इलाकों में झीलें ,नदियां या फिर नाले के पानी पर बर्फ की मोटी परत जमी हुई दिखाई दे रही है. बता दें कि जिस नजारे का हम बात कर रहे हैं, वह कश्मीर के द्रंग इलाकों और इसके आस-पास के कुछ क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर में रात के समय तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जिसके चलते यहां के लोगों को इन दिनों कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ऐसा है कि घरों से बाहर निकलने पर हाथ पलभर में ही सुन्न हो रहे हैं. लेकिन कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद भी कश्मीर के टूरिस्ट प्लेस पर पर्यटक बर्फबारी/Barf jamne ka nazara का आनंद उठा रहे हैं.
तापमान का पूर्वानुमान
पहाड़ी इलाके में बीते कुछ दिनों तक बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बढ़ रहा है. दिल्ली/एनसीआर में मौसम पूर्वानुमान 18 दिसंबर से 21 दिसंबर, 2024 के दौरान शाम तक हवा की गति 06 किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है. इसके बाद रात के दौरान हवा की गति 04 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. IMD के अनुसार, अगले 1 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद के 2-4 दिनों के दौरान इसमें 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट आने की संभावना है. अगले 1-2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद के 3 दिनों के दौरान इसमें 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट आने की संभावना है.
शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, 18-22 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 19-21 दिसंबर के दौरान पश्चिमी राजस्थान में 20 और 21 दिसंबर को पंजाब में 18-22 दिसंबर के दौरान. अगले 7 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति है.