Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और NCR में बारिश से शहर का मौसम सुहाना हो गया था. वहीं आज भी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग IMD ने पहले ही दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया था. आज बारिश के साथ हल्की गरज भी थी.
IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर और उसके आस पास के इलाकों में अगले तीन दिनों यानी 17 अगस्त तक मौसम का मिजाज बदला सा रहेगा. वहीं हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. आज सुबह बारिश की वजह से दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. लेकिन IMD के अनुसार दिन में तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.
आज इतना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के पास रह सकता है. वहीं दिल्ली में 4 जुलाई का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज हुआ था. बदलते मौसम की वजह से दिल्ली की एयर क्वालिटी भी बहुत हद तक सुधरी है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों को भारी बारिश के लिए अलर्ट किया है. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं इसके अलावा मौसम विभाग ने इन चार राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 16 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बिहार में बदला मौसम
बिहार में मौसम ने करवट बदल ली है. बारिश से बिहार में किसानों और आम लोगों को काफी राहत मिली है. लगातार तापमान में वृद्धि और गर्मी से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया था.