पशुपालकों के लिए राज्य सरकार की नई पहल, आपदा प्रभावित पशुओं को मिलेगा निशुल्क चारा, जानें कैसे Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! खुशखबरी! डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख तक का मिलेगा लोन और अनुदान, जानें राज्य सरकार का पूरा प्लान किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 21 October, 2023 6:05 PM IST
imd winter alert weather update (Photo source: Google)

देशभर से मानसून की वापसी के बावजूद दक्षिण भारत और नॉर्थ-ईस्ट के प्रदेशों में अब भी झमाझम बारिश हो रही है. IMD के मुताबिक केरल में 23 और 24 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान, तेज हवाएं चलने के साथ आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 व 25 को बारिश हो सकती है. वहीं, 26 अक्टूबर को भी बादल छाए रहेंगे. 27 अक्टूबर के बाद तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है. इससे ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

इसके अलावा, हरियाणा में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. कभी हल्की बारिश तो कभी मौसम शुष्क हो रहा है. वहीं, मौसम विज्ञानियों के अनुसार 21 अक्टूबर से रात से मौसम में फिर से बदलाव होगा. इसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव होना है. इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक 22 अक्टूबर को दिल्ली में बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण में राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त ठंड महसूस होने लगी है. ऐसे में आइए IMD के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-

अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों और पंजाब और पश्चिमी हिमालय में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

 

उत्तर प्रदेश में अब मौसम धीरे-धीरे बदलने लगा है. दिन के समय में मौसम सामान्य बना हुआ है, लेकिन सुबह के वक्त हल्की गुलाबी ठंड पड़ने लगी है, जिससे सर्द मौसम का एहसास हो रहा है तो वहीं दिन चढ़ते-चढ़ते तापमान बढ़ने लगता है और हल्की गर्मी महसूस होने लगती है. इन दिनों दिन और रात के तापमान में काफी अंतर है, जिसके चलते जहां सुबह शाम मौसम में नमी रहती है और दोपहर को मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

दिल्ली में हो सकती है बारिश

बीते कई दिनों से दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. बीते कई दिनों से सुबह-शाम को तो गुलाबी ठंडक का महसूस हो ही रहा था. हालांकि, अब दिन का तापमान भी कम हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 22 अक्टूबर को दिल्ली में बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण में राहत मिलने की उम्मीद है.

झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?

झारखंड में मौसम करवट ले सकता है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जमशेदपुर में 24 व 25 अक्टूबर को बारिश की संभावना है. वहीं 27 अक्टूबर से ठंड बढ़ने के भी आसार हैं.

हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?

हरियाणा में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. कभी हल्की बारिश तो कभी मौसम शुष्क हो रहा है. वहीं, राज्य में  21 अक्टूबर से रात से मौसम में फिर से बदलाव होगा. इसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव होना है. प्रदेश के जिलों में इसका आंशिक प्रभाव पड़ेगा. 21 से 23 अक्टूबर तक इसका प्रभाव अनेक जिलों में देखने को मिल सकता है.

पंजाब में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम का बदलता दौर लगातार जारी है. आज धूप के साथ-साथ बादल छाने के आसार बने हुए हैं. वहीं सुबह और शाम में ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ सकती है. वहीं बारिश की वजह से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. इसकी वजह से किसानों में काफी टेंशन बनी हुई है.

English Summary: imd winter alert weather update 21 october heavy rainfall alert imd weather alert across country during durga puja festival
Published on: 21 October 2023, 06:11 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now