इन दिनों देशभर में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे कई राज्यों में असामान्य और तेज बदलाव देखने को मिल रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी, बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों तक मौसम का मिज़ाज बदल रहा है. जहां एक ओर राजस्थान के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी और लू का असर है, वहीं दूसरी ओर कुछ शहरों में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है.
अंडमान-निकोबार में मानसून तय समय से पहले दस्तक दे चुका है, जिससे इस साल मौसम सामान्य से अलग रुख अपनाता नजर आ रहा है. IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, 14 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 9 राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में आइए मौसम से जुड़ी हर ताजा जानकारी यहां जानते हैं...
इन राज्यों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज से लेकर अगले कुछ दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.वहीं अनुमान है कि आंध्र प्रदेश, तेलगांना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा और राजस्थान में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
राजस्थान में मौसम का दोहरा रूप
राजस्थान के अलवर, भरतपुर, जयपुर समेत कई शहरों में मंगलवार दोपहर बाद बारिश हुई. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में भीषण गर्मी रही. राज्य के 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है.
अंडमान में साइक्लोन ‘शक्ति’ की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि इस बार मानसून समय से पहले, 9 दिन पहले, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पहुंच चुका है. सामान्यत: मानसून 22 मई के आसपास अंडमान में आता है, लेकिन इस बार यह 14 मई को ही पहुंच गया. IMD ने चेतावनी दी है कि अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जो 23 से 28 मई के बीच साइक्लोन ‘शक्ति’ का रूप ले सकता है. इसका असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों पर 24 से 26 मई के बीच पड़ सकता है.
अगले 3 दिन का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast for the Next 3 Days)
15 मई के मौसम का हाल
छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में तेज आंधी और बारिश के साथ 70 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. तेलंगाना और केरल में ओले गिरने की संभावना है. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी बिजली गिरने और आंधी के आसार हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश होगी.
16 मई के मौसम का हाल
छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में फिर से तेज आंधी-बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत में भी तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु में खराब मौसम बना रहेगा.
17 मई के मौसम का हाल
मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में तेज बारिश होगी. गुजरात और महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश संभव है. देश के कई हिस्सों में मौसम अस्थिर बना हुआ है, इसलिए लोग सतर्क रहें और मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी पर नजर बनाए रखें.