IMD Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत और पूर्वोत्तर राज्यों तक आने वाले दिनों में व्यापक स्तर पर मौसम परिवर्तन की संभावना जताई जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश, तेज हवाओं और आंधी-तूफान के साथ-साथ कुछ क्षेत्रों में हीटवेव की चेतावनी भी जारी की है.
अनुमान है कि अगले 7 दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. आज से लेकर 1 जून के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी वर्षा के आसार हैं. इसके अलावा इस दौरान दिल्ली-NCR, मध्य प्रदेश और बिहार तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है.
पूर्व और मध्य भारत में भी सक्रिय रहेगा मानसून
छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश और बिहार में 26-31 मई के दौरान तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. बिहार में 27 मई को आंधी की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 28 मई से 1 जून तक और असम-मेघालय में 29 मई से 1 जून तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. विदर्भ में 27, 29 और 30 मई को भारी बारिश हो सकती है, वहीं छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार द्वीपों में भी अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.
उत्तर-पश्चिम भारत में हलचल, ओलावृष्टि की संभावना
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 27 मई से 1 जून तक गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और तेज हवाएं चल सकती हैं. हिमाचल प्रदेश में 27 और 28 मई को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. उत्तराखंड में 28 से 30 मई और हिमाचल प्रदेश में 30 और 31 मई को भारी वर्षा की संभावना है.
केरल-कर्नाटक में भारी बारिश का दौर शुरू
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों केरल और माहे में 27 मई को तेज आंधी, बिजली, और तेज हवाओं के साथ व्यापक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है. इसके बाद 28 मई से 1 जून तक लगातार भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इसी तरह तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी 26-27 मई को भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 26 से 30 मई के बीच भारी वर्षा के आसार हैं.
इन राज्यों में तेज हवाएं और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में अगले 5 दिनों तक गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है. साथ ही 26-29 मई तक कई स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 26 मई को कुछ जगहों पर भारी बारिश और 27-31 मई के बीच बारिश की गतिविधियां जारी रहने के संकेत हैं.
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 26-31 मई के दौरान तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) चल सकती हैं. गुजरात राज्य में 26-29 मई के बीच तेज हवाओं की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कोंकण के घाट क्षेत्रों में 26 और 27 मई को अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.
तापमान में उतार-चढ़ाव और हीटवेव अलर्ट
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों में तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी, इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. मध्य भारत में भी अगले दो दिनों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन फिर तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है. देश के बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य बना रहेगा. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान में 26 से 28 मई तक कुछ स्थानों पर हीटवेव की स्थिति बनने की आशंका है.