देश में मौसम बदलने लगा है. कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. फिलहाल कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. जबकि, मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. अधिकतम तापमान स्थिर हो गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. इसके अलावा, 29 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है जिसके चलते बारिश-बर्फबारी का दौर फिर से शुरू होगा. इससे तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ जाएगी.
वहीं, वहीं, निचले इलाकों में बर्फबारी व हल्की बारिश से मौसम में काफी बदलाव आया है. बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल जैसे इलाकों में देखें तो मौसम शुष्क बना हुआ है. यहां रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि दिन में धूप निकल रही है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
शनिवार को देशभर में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि, पूर्वोत्तर भारत में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, दक्षिण प्रायद्वीप में बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे तेज हो जाएंगी और उत्तर-पूर्वी मानसून अगले 48 घंटों (लगभग 2 दिन) में सक्रिय हो जाएगा. जबकि, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खराब से बहुत खराब श्रेणी में और मुंबई में मध्यम श्रेणी में रहेगा.
छत्तीसगढ़ में शुष्क रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. फिलहाल कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. इन दिनों प्रदेश में ठंडी और शुष्क हवा चलने के कारण ग्रामीण और आउटर क्षेत्रों में ठंड बढ़ रही है.
हिमाचल में फिर शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने की वजह से मौसम में ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम में बदलाव से लोगों को अक्टूबर के महीने में दिसंबर और जनवरी की ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के प्रदेश में कई जगह पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है जबकि पहाड़ों पर हल्का हिमपात हो सकता है. 29 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है जिसके चलते बारिश-बर्फबारी का दौर फिर से शुरू होगा. इससे तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ जाएगी.
दिल्ली के मौसम का हाल
यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है. अगले एक हफ्ते तक दिन में धूप निकलने की संभावना है.
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम के बारे में बताया है कि अगले एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. दिन में तेज धूप निकलने की संभावना है.