Delhi Weather 2024: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा और आज का परिस्थितियां भी समान बनी हुई हैं. कोहरे के कारण लोगों को यातायात संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने राजधानी समेत आसपास के इलाकों में अगले 2 दिनों के दौरान घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. इस पुरे सप्ताह मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेंगे. ठंडी और कोहरे के बीच लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि सर्दी बढ़ने के साथ-साथ सड़क दुर्घनाएओं का खतरा भी बढ़ सकता है.
तापमान में आई कमी
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में तापमान में कमी आने का अनुमान है. अगले 6 दिनों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्युनतम तापमान 14 डिग्री तक जा सकता है. जिससे ठंड का एहसास और बढ़ेगा और सर्दियों में इजाफा देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: देश के इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में छाया रहेगा घना कोहरा!
सीजन का पहला घना कोहरा
दिल्ली में बुधवार को सीजन का पहला घना कोहरा देखने के मिला है. कोहरे की वजह से लोगो को सफर करने में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा. बच्चों को स्कूल और वयस्कों को दफ्तर पहुंचने में परेशानी हुई. वहीं, सुबह 9 बजे तक लोग वाहनों की हेडलाइट जलाकर सफर कर रहे थे. हालांकि दिन चढ़ने के साथ स्थिति में सुधार हुआ, लेकिन दिनभर स्मॉग और धुंध की परत बनी रही. जिससे सूर्य की किरणें धरती तक ठीक से नहीं पहुंच पाईं और तापमान में गिरावट आई.
दिल्ली का मौसम
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ऊपर यानी 17.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बुधवार को यह 0.9 डिग्री गिरकर 17.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. वहीं मंगलवार को यह 32.8 डिग्री सेल्सियस था, जो बुधवार को घटकर 27.8 डिग्री सेल्सियस हो गया. इस दौरान हवा में नमी का स्तर 68 प्रतिशत तक बना रहा.