Weather Today: भारत में मार्च की पहली तारिख को जिस तरह से मौसम में बदलाव देखा गया है, तो ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि मार्च महीने में ठंड का एहसास बना रहेगा. लेकिन बीते दो दिनों से आखिरकार मार्च में अपना रुख दिखाना शुरु कर दिया है.
बता दें कि दिल्ली और इसके आस-पास के कई इलाकों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है दिन के समय धूप इतनी तेज पड़ रही है कि लोगों के पसीने छूट रहे हैं. आइए मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं कि आज आपके शहर का मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में सुबह की शुरुआत सुहानी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी शनिवार के दिन सुबह की शुरुआत सुहावनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिन के समय तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आज दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना हैं. IMD का यह भी कहना है कि कुछ स्थानों पर आज आसमान साफ रहेगा. वहीं अगर हम तापमान की बात करें, तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी:
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, 04 से 08 मार्च के दौरान दक्षिण पूर्व राजस्थान, उत्तर महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश और गुजरात कुछ इलाको में हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा IMD ने अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में तेज सतही हवाएँ (20-30 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की चेतावनी भी जारी की है.
अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है। साथ ही उत्तरी केरल, दक्षिण कोंकण और गोवा में तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक) के बीच रह सकता है. 05 मार्च, 2023 से इन क्षेत्रों में तापमान में लगभग 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: तेज हवाओं के साथ दिल्ली का मौसम हुआ सुहावना, प्रदूषण स्तर में गिरावट
बारिश को लेकर पूर्वानुमान:
पहाड़ी इलाकों में मौसम की स्थिति दिन पर दिन बदलती रहती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है और वहीं उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है. आज गुजरात के कुछ स्थानों पर भी बूंदाबांदी हो सकती है.