PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 24 June, 2024 11:25 AM IST
मौसम की ताजा अपडेट, सांकेतिक तस्वीर

Weather Update: उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में बारिश का हो रही है, जिसके चलते दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वही, मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून/ South-west Monsoon 2024 के आगे बढ़ रहा है. देखा जाए तो भारत के ज्यादातर राज्यों में लगभग मानसून की एंट्री हो चुकी है. साथ ही कुछ राज्यों में तो प्री मानसून की गतिविधियां देखने को भी मिल रही है.

IMD के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में आइए आज के मौसम का हाल/ Weather Condition कैसा रहने वाला इसके बारे में जानते हैं...

भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. अनुमान है कि आज केरल, आंध्र प्रदेश और अन्य कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. वही, बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पूर्व भारत में निचले क्षोभमंडलीय स्तर में तेज दक्षिणी/दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलेंगी.  

इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही 27 जून तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में भारी बारिश हो सकती है.  

IMD ने आज कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है और बिहार में भी IMD 25 जून तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट पहले ही जारी कर दिया है.

दिल्लीवासियों को मिली लू से राहत

बीते कुछ दिनों से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो रही है. देखा जाए तो रविवार के दिन भी दिल्ली में भारी बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को भीषण लू से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुमान है कि दिल्ली में 29 जून, 2024 तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. यह भी अनुमान है कि इस दौरान दिल्ली में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है. वही, अगर हम तापमान की बात करें, तो दिल्ली आज अधिकतम तापमान 39 से 42 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

अधिकतम तापमान की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसके अलावा  आज दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है. वही, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आज और 25 जून को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है. इस दौरान इन इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.

English Summary: IMD issues Orange Alert heavy rains in these states of the country latest weather update
Published on: 24 June 2024, 11:27 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now