कहीं गर्मी का कहर है तो कहीं बारिश के लिए रेड अलर्ट, बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने असम और मेघालय में 15 और 16 जून को अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जाहिर की है, तथा इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है. तो वहीं मौसम विभाग ने 18 जून तक नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी और दूसरे राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है.
राज्य सरकार ने भी जारी किया अलर्ट (Assam Government issued alert)
असम सरकार ने मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों (सरकारी और निजी दोनों) को बंद रखने के आदेश दिए हैं तथा गुवाहाटी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को घर से बाहर न निकलने का आग्रह राज्य सरकार द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़े: Monsoon 2022: भीषण गर्मी से आज मिलेगी राहत, इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने शहर का हाल
बिहार और झारखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी (Heavy rain alert in Bihar and Jharkhand)
मौसम विभाग ने कहा, कि “15 से 18 जून 2022 के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थानों पर गरज / बिजली / भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा जारी रहने की संभावना है”. अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश की गतिविधि में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है, साथ ही बड़े पैमाने के में अधिक वर्षा के साथ गरज / बिजली / आंधी हवाएं चलने के आसार है. 16 और 17 जून को झारखंड में और 16 से 18 जून के दौरान बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है.
उत्तर भारत में इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत (rain in north india)
उत्तर भारत में 15 जून के बाद भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार है, वहीं मौसम विभाग की मानें तो झारखंड और बिहार में प्री मानसून के चलते हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. तो वहीं यूपी में 20 से 26 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है, जबकि बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में मानसून 15 जून को ही दस्तक दे देगा.