Weather Update: बीते कुछ दिनों से भारत के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. देखा जाए तो दिल्ली और इसके आस-पास के कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश का दौर जारी है. वही, भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और पंजाब में मानसून की बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की जा रही है.
IMD के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में आज फिर से बारिश हो सकती है. यह भी अनुमान है कि दिल्ली-NCR में बारिश का यह दौर 30 जून तक बना रह सकता है. ऐसे में आइए IMD के द्वारा जारी की गई आज की मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट क्या है?
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, झारखंड और ओडिशा में गरज, बिजली, तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26-29 जून के दौरान आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, केरल और माहे, लक्षद्वीप, गुजरात राज्य, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई गई है. 26-27 जून के दौरान सौराष्ट्र, कच्छ, तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में 27-28 जून के दिन भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
अगले 5 दिनों के लिए हीट वेव की चेतावनी
IMD के मुताबिक, 26-27 जून के दौरान जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है. वही, आज पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम बिहार और उत्तर-पश्चिम झारखंड के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है.