जुलाई माह के दूसरे सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. किसान भाइयों ने भी खरीफ फसलों की बुवाई प्रारंभ कर दी है. वहीं दूसरी ओर दक्षिण-पश्चिम मानसून ने भी देश के कई इलाकों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. और जहां पर मानसून का असर नहीं दिख रहा है, वहां पर मौसम विभाग के मुताबिक बहुत जल्द असर दिखना शुरू हो जाएगा.
दरअसल दिल्ली में अभी मानसून ने दस्तक तो नहीं दी है, लेकिन आज हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं हरियाणा में इन दिनों गर्मी बहुत ज्यादा है, कई इलाकों में 42 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा, उत्तर बिहार में अगले 24 घंटे में कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम (Countrywide weather systems)
मौसम विभाग के मुताबिक एक ट्रफ रेखा उत्तराखंड की तलहटी से उत्तर प्रदेश, दक्षिण पश्चिम बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की उत्तर-पूर्वी खाड़ी तक फैली हुई है. वहीं दूसरी ओर पूर्वी उत्तर प्रदेश में निचले स्तरों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा, एक उत्तर दक्षिण ट्रफ पूर्वी उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिल तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (How will the weather be during the next 24 hours?)
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ भागों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ भागों, छत्तीसगढ़ के कुछ भागों, विदर्भ, तेलंगाना और तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए भारी बारिश हो सकती है.
झारखंड, आंतरिक ओडिशा, रायलसीमा, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तलहटी, पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों, पंजाब, पश्चिमी मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.