Weather Forecast: भारत में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. वही, देश के कुछ राज्यों में बारिश के चलते मौसम का मिजाज बदल गया है. कहीं सुहावना मौसम तो कहीं मौसम की मार से लोग परेशान है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने-वाले कुछ दिनों तक भारत के अलग-अलग राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है.
बता दें कि 23-25 सितंबर के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज और कल के मौसम का हाल/ Tomorrow's Weather Forecast कैसा रहने वाला है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज और कल भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. अनुमान है कि 23 से 25 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, रायलसीमा, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा की संभावना है. वही, आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना भी है.
देश के इन राज्यों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, आज छत्तीसगढ़ और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट/ Yellow Alert जारी किया गया है. IMD की अपडेट के मुताबिक, आज इन दोनों ही राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना भी है.
कल के मौसम का हाल/ Tomorrow's Weather Forecast
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भी गर्म और आर्द्र मौसम की संभावना है. अनुमान है कि शनिवार के दिन (21 सितंबर) को मन्नार की खाड़ी, श्रीलंका तट से दूर, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है, जो बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.