IMD Weather Alert: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में कहीं बारिश, कहीं ओलावृष्टि तो कहीं लू चलने की संभावना है. इसके साथ ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. इस समय असम और बंगाल की खाड़ी के आसपास ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान देश के 4 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
वहीं, महाराष्ट्र से तमिलनाडु तक एक उत्तर-दक्षिण दिशा में द्रोणिका रेखा सक्रिय हो चुकी है. इसके अलावा अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं मौसम प्रणालियों को बदल रह रही है. ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं...
अगले 24 घंटे बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 और 6 अप्रैल को केरल, माहे, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में 5 से 9 अप्रैल तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 7 से 9 अप्रैल के बीच गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार हैं.
ओलावृष्टि की बात करें तो 5 अप्रैल को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कुछ जगहों पर ओले गिर सकते हैं. असम और मेघालय में 5 और 6 अप्रैल को ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. वहीं बिहार में 8 अप्रैल को ओलावृष्टि हो सकती है और भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. 5 और 6 अप्रैल को केरल, माहे और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 6 अप्रैल को असम, मेघालय और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी भारी वर्षा की संभावना है.
पहाड़ी क्षेत्रों के मौसम का हाल
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, 8 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देगा. इसके असर से 8 से 11 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश, गरज-चमक और तेज़ हवाएं चलने के आसार हैं.
तापमान में उतार-चढ़ाव
भारत के कई राज्यों में तापमान में भी कुछ दिन ओर उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. उत्तर-पश्चिम भारत में 5 से 8 अप्रैल के बीच तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन 9 और 10 अप्रैल को इसमें गिरावट आने की संभावना है. मध्य भारत में तापमान 5 से 7 अप्रैल तक बढ़ेगा और 8 से 11 अप्रैल तक स्थिर रहेगा. महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. गुजरात में 5 और 6 अप्रैल को हल्की बढ़त दिखेगी, उसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा. पूर्वी भारत में बिहार को छोड़कर बाकी हिस्सों में तापमान 5 से 7 अप्रैल तक बढ़ेगा.
लू और उमस से सतर्क रहने की ज़रूरत है. 5 से 9 अप्रैल तक सौराष्ट्र और कच्छ में लू और गंभीर लू चल सकती है. 6 से 9 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान और 7 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में भी लू का असर रहेगा. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 और 8 अप्रैल को लू की स्थिति बन सकती है. हिमाचल प्रदेश भी 5 से 7 अप्रैल तक लू की चपेट में रह सकता है. 8 से 10 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश और विदर्भ में लू की आशंका है. वहीं 5 से 9 अप्रैल तक कोंकण और गोवा में गर्म और उमस भरा मौसम बना रहेगा.
कुल मिलाकर, देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की स्थिति अलग-अलग रहेगी, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी जा रही है.