Weather Update News: पिछले कुछ दिनों से भारत के लगभग सभी राज्यों में बारिश हो रही है. दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने से यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आज पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली समेत अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते आज दिल्ली में तापमान सामान्य से कम बना रह सकता है.
IMD का यह भी कहना है कि पश्चिम और मध्य भारत में अगले 5 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट जानते हैं...
आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश
IMD के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, आज गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश,मध्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वही, उत्तर-पश्चिम भारत के भी विभिन्न इलाकों में आज भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेलंगाना और रायलसीमा में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 01 अगस्त, 2024 के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही 2 अगस्त तक 02 अगस्त ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में भारी वर्षा होने की संभावना है.
यूपी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज यूपी के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 31 जुलाई तक पश्चिमी यूपी के लगभग सभी जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. लखनऊ में आज भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. वही, आज उत्तर प्रदेश में अमरोहा, बागपत, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, सहारनपुर, शामली समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.