Aaj Ka Mausam: भारत के अलग-अलग राज्यों में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक के बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली में कई दिनों से हल्की से भारी बारिश से तापमान में कमी दर्ज की गई है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त महीने के शुरुआती दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. 3 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.
IMD द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, 3 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं...
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अगस्त तक महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा के अलग- अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में आंधी और बिजली के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई गई है. वही, आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा 02 अगस्त के दौरान झारखंड, ओडिशा, असम,मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार,आज बारिश को लेकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक और तटीय कर्नाटक के ज्यादातर इलाकों में बारिश को लेकर IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है.