Today’s Weather Update: भारत में हर दिन मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई देता है. बीते कुछ दिनों से देश के विभिन्न राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6 घंटों के दौरान 23 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मानसून पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. वही, IMD का यह भी कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई राज्यों में मानसून की झमाझम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, 07 अगस्त तक उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतानवी जारी की गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज देशभर में मौसम का हाल/Weather Forecast Today कैसा रहने वाला है...
उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के भी विभिन्न जिलों में हल्की से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. वही, मौसम विभाग का अनुमान है कि आज पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान में 06 और 07 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
गोवा, गुजरात में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. अनुमान है कि इस पूरे सप्ताह के दौरान मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, 9 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में लगातार बारिश होने की आशंका जताई गई है. इसके अलावा 06 अगस्त तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश हो सकती है.
अगले 5 दिनों के दौरान केरल, माहे, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है. साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने से कई इलाकों की हालत खराब हैं. अनुमान है कि उत्तराखंड में अगले 4-5 दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.