PM Kisan Yojana 21वीं किस्त: नवंबर के किस सप्ताह में आएंगे पैसे? जानिए लेटेस्ट अपडेट और संभावित तारीख गेंहू की इन टॉप 10 किस्मों से किसान प्राप्त कर सकते हैं 80 क्विंटल तक पैदावार, जानें अन्य खासियत! राज्य सरकार की बड़ी सौगात! 90% सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पंप, जानें कैसे मिलेगा लाभ किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 30 October, 2025 12:49 PM IST
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ से बिगड़ा मौसम

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने अपनी तीव्रता खोते हुए एक दबाव-क्षेत्र (डिप्रेशन) में तब्दील हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताज़ा बुलेटिन के मुताबिक इस तूफान के प्रभाव से 29 अक्टूबर को तेलंगाना के कई औरतों में अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की गई है, साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, यनम-रायलसीमा, विदर्भ और मराठवाड़ा में भी बहुत भारी बारिश हुई.

IMD के अनुसार, 30 अक्टूबर को आंध्र-प्रदेश तथा तेलंगाना के अधिकांश इलाकों में वर्षा की तीव्रता कम होगी, लेकिन इन दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में आइए देशभर का मौसम पूर्वानुमान जानते हैं-

कहां-कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. इसके साथ ही गंगाटिक वेस्ट बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार के अधिकांश हिस्सों में 2 नवंबर तक हल्की-मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है, हालांकि कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी दर्ज की जा सकती है.

30 अक्टूबर की चेतावनी के मुताबिक, 'मोंथा' के पूर्व की ओर मुड़ने के ट्रैक को देखते हुए बिहार और सौराष्ट्र-कच्छ के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, विदर्भ, तेलंगाना तथा तटीय आंध्र प्रदेश में भारी वर्षा का येलो अलर्ट है.

तूफान के कमजोर होने की प्रक्रिया

मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात ‘मोंथा’ ने तटीय आंध्र प्रदेश में लैंडफॉल के बाद अपनी तीव्रता खो दी है. IMD ने बताया कि तूफान अगले 6 घंटों के भीतर डिप्रेशन में बदल सकता है और आगे कमजोर होगा.

प्रभावित किन राज्यों में हैं और किस तरह की तैयारियां हो रही हैं

लैंडफॉल से पहले तथा दौरान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ के तटवर्ती एवं अंदरूनी इलाकों में विशेष सतर्कता बरती गई है. IMD ने आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में रेड & ऑरेंज अलर्ट जारी किए थे. उदाहरण के लिए केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत अन्य तटीय राज्यों में भी तूफान-पहली वर्षा की चेतावनियां दी गई थीं. सरकारी एजेंसियों द्वारा राहत शिविर, निकालने की योजना और बंदरगाहों व मछुआरों के लिए समुद्र में न जाने की चेतावनियां भी जारी की गई हैं.

आगे क्या उम्मीद है

हालांकि मोंथा अब कमजोर हो रहा है, लेकिन इसके पीछे बनी आर्द्रता और अवधि-विस्तार के कारण बरसात अब भी जारी रहने की संभावना है. तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्रों में भी मेघ गर्जन, वज्रपात एवं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.

मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि सभी नागरिक विशेषकर तटवर्ती, निचले इलाके और नदी-तटवर्ती क्षेत्र रहने वालों को सतर्क रहना चाहिए. जरूरत पड़ने पर सरकारी आपदा प्रबंधन निर्देशों का पालन करना आवश्यक है.

English Summary: IMD cyclone motha weather alert heavy rainfall October 2025 affected states preparations
Published on: 30 October 2025, 12:53 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now