Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज तेजी के साथ बदल रहा है. देशभर में आज क्रिसमस का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.लेकिन इस बीच कई राज्यों में मौसम की मार देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में घना कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कई राज्यों में आज से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल-
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6-9 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
दिल्ली में आज का मौसम
IMD के अनुसार, दिल्ली में 30 दिसंबर तक सुबह के समय घने कोहरे का पूर्वानुमान है. साथ ही शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि दिल्ली में नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड के साथ हल्की बूंदाबांदी पड़ सकती है. वहीं, आज यानी कि क्रिसमस के दिन दिल्ली में आसमान साफ रहने का अनुमान है.
अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा अगले 2 दिनों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों में बर्फबारी से ठंड में होगी वृद्धि, IMD ने कई राज्यों के लिए जारी किया शीतलहर का अलर्ट!
इन शहरों में बर्फबारी का अलर्ट
पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. IMD के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर, शिमला और सिरमौर के विभिन्न इलाकों में बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की गई है.