अगस्त महीने का आज दूसरा सप्ताह है, लेकिन देखा जाए तो भारत के विभिन्न राज्यों में मौसम में परिवर्तन अभी भी जारी है. देश के कुछ राज्यों में बारिश तो कहीं भीषण गर्मी का सिलसिला बना हुआ है. ऐसे में भारत मौसम विभाग ने मौसम (Weather) को लेकर आज के ताजा अपडेट जारी कर दिए हैं.
दिल्ली में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक के हो रही हल्की से भारी बारिश (Heavy rain) ने मौसम की स्थिति को बदल कर रखा हुआ है. देखा जाए तो कल रविवार के दिन दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई और वहीं कुछ इलाकों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिला है, जिसके चलते दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में तेज के समय अच्छी खिली हुई धूप रहने की संभावना है. इसके अलावा यह भी अनुमान है कि कुछ इलाकों में आज बादल छाए रह सकते हैं. वहीं तापमान की बात करें, तो आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38-39 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
आज का मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां
मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर पश्चिम भारत में छिटपुट वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है. इसके लिए उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में वर्षा की गतिविधि देखने को मिल सकती है.
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 07, 08 एवं 09 अगस्त को मध्य भारत में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और सिक्किम में भी आज बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की ताजा अपडेट के अनुसार, आज से लेकर 09 अगस्त, 2023 तक बंगाल, सिक्किम औरल उप-हिमालयी पश्चिम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में भी भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है.
अगले 5 दिनों के दौरान नागालैंड, मणिपुर और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की भी संभावना है.