Weather Update: बीती रात से भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश का दौर जारी है. सुबह के समय भी दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली-NCR के ज्यादातर हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने आज दिल्ली में हल्की ठंडी हवाएं चलने की भी संभावना जताई है.
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-नोएडा में बारिश की स्थिति कैसे रहने की संभावना है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. देखा जाए तो दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला बना हुआ है. वही, बीती रात को दिल्ली और नोएडा में भारी बारिश होने से सड़कों पर जलभराव की स्थिति है. अनुमान है कि दिल्ली में 1 सितंबर, 2024 को मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की भी संभावना है. वही, अगर हम दिल्ली के मौसम की बात करें, तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
सितंबर के पहले सप्ताह बारिश की संभावना
अनुमान है कि सितंबर के पहले सप्ताह दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान इन इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना भी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली- एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी दो-तीन दिनों तक मौसम सामान्य रहने की आशंका है.