पिछले एक हफ्ते से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं, कही पर बारिश तो कही पर गर्मी देखने को मिली है. लेकिन कुछ राज्यों में गर्मी से काफी राहत भी मिली है. है. यदि देखा जाए तो पिछले दो दिनों में कुछ ही राज्यों में बारिश हुयी है. हालांकि मानसून अभी भी देरी से चल रहा है . मौसम का पूर्वानुमान देने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार बीते 24 घंटों के में दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश हुई है. वहीं कोंकण-गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और असम में भी हल्की से मध्यम बारिश तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली है. इसके अलावा पश्चिमी, उत्तरी और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, गुजरात और जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर भी बारिश देखी गयी है.कल से मौसम में थोड़ी नरमी भी देखी गयी है. जिससे गर्मी से उत्तर भारत के कई राज्यों में काफी राहत भी मिली है.
अगले 24 घंटो में कहा होगी बारिश
अगले 24 घंटो में उत्तर-दक्षिण भारत के असम, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिणी कोंकण-गोवा, ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश दक्षिणी छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.वही उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और रॉयलसीमा में भी एक-दो हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां दिख सकती हैं. तथा विदर्भ, तेलंगाना और राजस्थान के एक-दो स्थानों में भी बारिश हो सकती है
मानसून की धीमी चाल से होगी परेशानी
जून मध्य तक मानसून केरल में पहुँच जाता है और जुलाई के मध्य में मानसून देशभर में फ़ैल जाता है. लेकिन बार मानसून में कुछ ज्यादा देरी हो गयी है. जिसकी बदौलत बारिश पर आधारित फसलों की बुवाई में देरी हो रही है और जिन क्षेत्रों में फसलों की सिंचाई अधिकतर बारिश पर निर्भर करती है वह पर अधिक परेशानी हो रही है जिससे की सूखे जैसे हालत बन सकते हैं. भारतीय मौसम विज्ञानं विभाग के अनुसार इस साल औसत बारिश होने की उम्मीद है वही मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार इस साल औसत से काम बारिश होने का अनुमान है .