सितंबर का माह खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन देशभर में मौसम की मार का सिलसिला अभी भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, भारत के कई राज्यों में 30 सितंबर तक बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है. IMD के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी, बिहार और अन्य कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कल यानी 23 सितंबर को भारी बारिश होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं आज, 24 सितंबर के दिन सुबह से ही दिल्लीवासियों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. लेकिन अनुमान है कि आज भी दिन के समय दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
तो आइए ऐसे में IMD की मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं कि आज के दिन आपके शहर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है-
इन राज्यों में बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम में मानसून की वापसी की स्थिति बनती जा रही है. वहीं दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान का स्तर और शुष्क मौसम बना हुआ है
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत में आज हल्की से भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. साथ ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 24-27 सितंबर के दौरान सिक्किम, बिहार और अंडमान- निकोबार में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
IMD के अनुसार, आज बिहार के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 26 और 27 सितंबर के दिन पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. वहीं आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी वर्षा की संभावना है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ आज बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग का यह भी कहना है कि देश के ज्यादातर शहरों में 30 सितंबर तक छिटपुट वर्षा से लेकर भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.