Weather Update Today: देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कभी बारिश हो रही है, तो कभी पूरा पूरा दिन गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, झारखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में आज भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा, राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, दिल्ली में आज और कल बूंदाबांदी की संभावना है. इस दौरान आंशिक तौर पर बादल रह सकते हैं. अधिकांश समय धूप खिली रहेगी.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार मानसून देशभर से 5 अक्टूबर तक विदाई ले सकता है. ऐसे में आइए IMD के अनुसार विस्तार से जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
आज का मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग अनुसार, आज पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा IMD में रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आज और आने वाले कल यानी की 24 तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही आज पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश और आंधी चलने की आशंका है. 23-24 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार, 23, 24 और 27 सितंबर के दिन असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में वर्षा/तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. 23-27 सितंबर के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, आज तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में बारिश होने की संभावना है. जम्मू, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. 27 सितंबर तक कोंकण, मराठवाड़ा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के क्षेत्रों में छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.