भले ही पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिज़ाज़ शांत रहा हो, लेकिन अब लगता है कि यह अपना रौद्र रूप दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. अरूणाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
वहीं, मैदानी इलाकों में होने वाली इस भारी बारिश का असर पहाड़ी राज्यों पर भी पड़ सकता है. नतीजतन, इन इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग के मुताबिक, आगामी 7 मार्च तक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. फिलहाल, अभी मौसम में ठंडक और गर्मी का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. अब महज सुबह-शाम की ठंडक रह गई है. दोपहर के समय अभी-भी गर्मी का असर देखने को मिलता है.
इन पहाड़ी इलाकों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित गिलगित, बाल्टिस्तान समेत कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. विभाग के मुताबिक, यह सब कुछ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते हो रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले तपिश भरी गर्मी का मिजाज अपने पूर्ववर्ती रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लोगों को झुलसा चुकी है. वहीं, अब तपिश भरी गर्मी के बाद भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. खैर, अब आगे चलकर मौसम क्या रूख अख्तियार करता है. इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.