देश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पश्चिम भारत में राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है. दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में मूसलधार बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर, मध्य और पश्चिम भारत के राज्यों में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है.
IMD के मुताबिक, अगले 7 दिनों तक कई राज्यों में मूसलधार बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में जानते हैं.
उत्तर-पश्चिम भारत में 23 जुलाई तक होगी बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान अत्यधिक भारी बारिश (21 सेमी या उससे अधिक) की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 18-23 जुलाई तक छिटपुट भारी बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा में 21-23 जुलाई तक बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में 20-23 जुलाई के बीच बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार समेत इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 18 से 23 जुलाई के बीच छिटपुट भारी बारिश, कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है. साथ ही, गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में अगले 5 दिन चलेगी तेज हलाएं
मौसम विभाग ने केरल में 19 और 20 जुलाई को और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 18 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा में 18-23 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. इन राज्यों में अगले 5 दिन 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की संभावना भी है.