भारत के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है. देखा जाए तो देश के कई बड़े शहरों में हालात असामान्य हैं. आम जनता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आइए जानें कि आज का मौसम (Weather) कैसा रहने वाला है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में दो तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन के समय सूरज आग बरसा रहा है. ऐसे में दिल्लीवासियों का दोपहर के समय अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं यह भी अनुमान है कि दिल्ली में दिन के समय तापमान अधिकतम बना रहेगा.
देशभर में मौसम की स्थिति
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यह भी अनुमान है कि यूपी में बारिश के साथ तेज हवाएं व बिजली भी गिरने की संभावना है.
23 अगस्त तक पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश का कहर अभी भी बना हुआ है. कुछ इलाकों में तो भारी वर्षा होने से बाढ़ की स्थिति बन गई है. आम जनता को अपने जरूरी कार्य के लिए भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 23 अगस्त के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.