भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिज़ाज बिगड़ा रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 से 19 जुलाई तक उत्तर-पश्चिम, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ मूसलधार बारिश होने की संभावना है. खासकर पहाड़ी और तटीय इलाकों में बाढ़, भूस्खलन और जलभराव का खतरा बना हुआ है.
ऐसे में आइए IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है. इसके बारे में यहां पढ़ें..
उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 14 और 15 जुलाई को राजस्थान में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 14 से 19 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 14 जुलाई को बारिश हो सकती है, जबकि पंजाब और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्सों में 15 से 18 जुलाई तक तेज़ बारिश की आशंका जताई गई है.
इन राज्यों में मानसून मेहरबान
पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 14 से 19 जुलाई के बीच लगातार भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. झारखंड और ओडिशा में 14 से 16 जुलाई के दौरान और पश्चिम बंगाल में 14 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण और गोवा में 14 से 16 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी इसी अवधि में तेज बारिश के आसार है.
इन क्षेत्रों में तेज बारिश का सिलसिला जारी
मौसम विभाग के मुताबित, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 14 से 19 जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना है. 15 जुलाई को मेघालय में बहुत भारी वर्षा हो सकती है.
दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में अलर्ट
केरल, माहे, कर्नाटक और तमिलनाडु में 14 से 19 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 16 से 18 जुलाई के बीच केरल और तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. साथ ही दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में अगले 5 दिनों तक 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं.