Weather Forecast Today: उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में इन दिनों लू चल रही है. वही, मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी इलाकों, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में जल्द ही मानसून की एंट्री हो सकती है.
इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अगले 5 दिनों तक हीटवेव चलने की संभावना है. ऐसे में आइए आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है. इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना
अगले 4-5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और अन्य कई राज्यों में मानसून तेजी के साथ आगे बढ़ सकता है. अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम , मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 15-18 जून के दौरान अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है.
अधिकतम तापमान की चेतावनी
हरियाणा चंडीगढ़-दिल्ली के कई हिस्सों में आज अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसके अलावा पश्चिमी झारखंड, दक्षिण-पश्चिम बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है. ठीक इसी प्रकार से देश के अन्य राज्यों में भी तापमान दिन के समय अधिक रह सकता है.
लू और गर्म रातें की चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के अनुसार, 18 जून तारीख के दौरान उत्तर प्रदेश के कई/अधिकांश हिस्सों, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ/कई हिस्सों में लू की स्थिति प्रचंड रहने की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में 15-17 जून के दौरान गर्म हवाएं चलने की संभावना है.