Heatwave Alert: अप्रैल के महीने की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ देश के कुछ राज्यों में हीटवेव का कहर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में इसी महीने यानी अप्रैल में 20 दिन तक लू चलेगी. भयानक हीटवेव का सामना करना पड़ेगा. इसके बाद जून तक पूरे देश का करीब 85 फीसदी हिस्सा आग में झुलसेगा. पिछली साल यह आंकड़ा 60 फीसदी था.
इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है कि आज यानी 4 अप्रैल से 6 अप्रैल के बीच झारखंड, तेलंगाना और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव की स्थिति देखने को मिलेगी. इसी के साथ, गंगीय पश्चिमी बंगाल और ओडिशा में आज से 7 अप्रैल के बीच अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव का कहर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो 6 अप्रैल तक पूर्वी और प्रायद्वीप भारत के राज्यों में हीटवेव रहेगी.
अल नीनो के असर से बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल से जून तक देश का ज्यादातर हिस्सा भयानक हीटवेव की चपेट में रहेगा. इस दौरान पारा सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहेगा. हीटवेव अधिक होने की वजह अल नीनो है. अगले तीन महीने ये अपना सबसे खतरनाक रूप दिखाएगा. अल नीनो का अंत जून में हो रहा है. हालांकि, जून में भी हीटवेव से तुरंत राहत मिल जाए इसकी संभावना भी कम है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: हाय गर्मी! कहीं लूं का अलर्ट तो कहीं बारिश के आसार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
टूट सकता है हीटवेव का रिकॉर्ड
आमतौर पर अप्रैल में हीटवेव 4 से 8 दिन ही चलती है. लेकिन इस बार स्थितियां जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से अलग हैं. इस बार देश के 23 राज्य लू और हीटवेव के 10 से 20 दिन का दौर देखेंगे. पिछले साल 31 मई से 20 जून तक लू और हीटवेव का सबसे लंबे समय का रिकॉर्ड बना था. यह रिकॉर्ड इस बार टूट सकता है. सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी पारा आसमान छुएगा.