लोगों को मई के शुरुआत से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. इस महीने के पहले दिन से ही भारत के कई राज्यों में मौसम सुहाना है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, आज शुक्रवार के दिन तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बताया जा रहा है कि आज से कई राज्यों में हवाएं गर्म हो जाएंगी.
IMD के अनुसार, उत्तर भारत के इलाकों में लोगों को एक बार फिर से गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अब आने वाले कुछ दिनों तक कई राज्यों में बारिश के कोई आसार नहीं बनते दिखाई दें रहे है.
इन राज्यों में आज से बढ़ेगा तापमान (Temperature will increase in these states from today)
आपको बता दें कि भारत के कई इलाकों में हीटवेव (heatwave) से राहत भी जारी रहेगी. IMD के अनुसार, आज उत्तर उत्तर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और वहीं दिल्ली में भी आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा गुजरात में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. अगर हम बाकी राज्यों की बात करें तो आज भोपाल, देहरादून और जयपुर इन सभी राज्यों में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. लेकिन जम्मू में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के साथ हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है.
इसी के साथ पटना और लखनऊ में भी तापमान सामान्य रहेगा. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के बीच तक रहेगा. इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी कहना है, कि 10 मई और 11 मई को कई राज्यों में लू चलने की भी चेतावनी दी है.
ये भी पढ़े : आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच आने वाला तूफ़ान इन राज्यों को कर सकता है प्रभावित!
भारत के इन राज्यों में बारिश की संभावना
जैसे कि आप जानते हैं कि मई की शुरुआत से ही कई राज्यों में बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और साथ ही दिल्ली के भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि बिहार और झारखंड राज्य में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो सकती हैं.