देशभर के लगभग सभी राज्यों में बीते कुछ दिनों से तापमान बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस भीषण गर्मी से राहत अब बारिश की बूंदे दिला सकती है. लेकिन देखा जाए तो आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में बारिश होने की कोई आशंका नहीं है. आज की मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई Weather से संबंधित भविष्यवाणी जारी कर दी है.
दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी
दिल्ली में मई का महीने जैसे -जैसे खत्म हो रहा है. वैसे-वैसे गर्मी भी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. दोपहर के समय गर्मी तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं अगर आज के तापमान की बात करें, तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. अनुमान है कि दिल्ली में 23 मई के बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में लू का अलर्ट हुआ जारी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हीटवेव व लू (Heatwave) को लेकर चेतावनी जारी की गई है. बता दें कि अगले दो दिनों तक कई शहरों में तेज गर्म हवाएं लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है. ये हवाएं 21 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है.
यूपी के इन शहरों में आज चलेंगी धूल भरी गर्म हवाएं
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, इटावा आदि शहरों में आज तेज धूल भरी गर्म हवाएं चल सकती है. इस संदर्भ ने मौसम विभाग ने यहां के रहने वाले लोगों को पहले की सुरक्षित रहने की सलाह जारी कर दी है. बता दें कि भारत में लगातार बढ़ती गर्मी के चलते कई शहरों में लोगों की तबीयत भी खराब हो रही है.