Weather Update: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत, पश्चिमी, पूर्वोत्तर, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
IMD द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, 31 मई तक मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली-NCR में फिर बरसेंगे बादल, येलो अलर्ट जारी
बीते दो दिनों से दिल्ली-NCR में तेज बारिश हो रह है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, आने वाले समय में हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे और कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना है. इसी को देखते हुए विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए येलो अलर्ट/Yellow Alert जारी किया है.
अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में होगी बारिश
केरल, माहे और कर्नाटक में 25 और 26 मई को भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 27 से 31 मई तक यहां भारी बारिश जारी रह सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी अगले पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 25-26 मई को बहुत भारी बारिश और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.
इन क्षेत्रों में चलेंगी तेज हवाएं
कोंकण, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र में 25 से 27 मई के बीच तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. गुजरात में कुछ स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जो बढ़कर 70 किमी प्रति घंटा तक जा सकती हैं. मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का अनुमान है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 25, 26, 29-31 मई को भारी वर्षा के आसार हैं. विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. 25 और 26 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी वर्षा हो सकती है.
पहाड़ी क्षेत्रों में 31 मई तक बारिश की संभावना
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान सहित पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में 25 से 31 मई तक आंधी, बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं. राजस्थान में 25 और 26 मई को धूल भरी आंधी का भी अलर्ट है. हवाएं 50-60 से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटा की गति तक पहुंच सकती हैं.
तापमान और लू की स्थिति
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों में तापमान में 4-6 डिग्री की गिरावट हो सकती है, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा. पश्चिमी राजस्थान में 25 और 26 मई को लू और गर्म रात की स्थिति बनी रह सकती है.