देश में मानसून का अंतिम पखवारा चल रहा है. वहीं हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, चंड़ीगढ़,जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश,राजस्थान सहित कई राज्यों से मॉनसून ने पूरी तरह से विदाई ले ली है. ऐसे में चलिए जानते हैं मौसम विभाग ने आज के मौसम को लेकर क्या पूर्वानुमान जताया है...
दिल्ली में मौसम बना रहेगा शुष्क
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि, इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 4 अक्टूबर से एक बार फिर से बारिश देखने को मिल सकती है.
इन राज्यों में आज जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज 30 सितंबर को महाराष्ट्र, कर्नाटका, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, झारखंड और वेस्ट बंगाल में बारिश होगी. इसको लेकर यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. तटीय आंध्र प्रदेश में आज गरज के साथ भारी बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताये हैं.
अगर बात ओडिशा के मौसम की करें, तो अगले कुछ दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
असम और इसके आसपास के इलाकों में आज हल्की बारिश के आसार हैं.
अंडमान-निकोबार में आज कई इलाकों में गरज के साथ मध्यम और कुछ इलाकों में तेज बारिश को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Weather Alert: कहीं बारिश के आसार, तो कहीं गिर रहे पहाड़, जानें अपने शहर का हाल
जबकि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें, तो आज तमिलनाडु, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, सिक्किम और उत्तर पूर्व भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग ने नोरू तूफान की दी जानकारी
मौसम विभाग ने बीते दिन कहा है कि प्रशांत महासागर में उठे तूफान नोरू की वजह से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता नजर आ रहा है. ऐसे में चीन सागर से उठ रहे चक्रवात का असर बंगाल की खाड़ी में दिखाई दे सकता है, इससे निम्न दबाव उत्पन्न होने की संभावना है. यही वजह है कि आने वाले कुछ दिनों तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड सहित कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं.