दिल्ली-NCR में लंबे समय के बाद प्री मानसून की बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत की सांस मिली है. बीते पिछले कुछ दिनों से उत्तर-पूर्वी भारत में हीटवेव (heatwave) से लोग झुलस रहे थे. दिन के समय अधिक तापमान व गर्म हवाएं चलने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था.
आपको बता दें कि, दिल्ली-NCR में बुधवार को बारिश का आगमन हुआ था. जिसके कारण मौसम सुहावना होने से तापमान में कमी हुई है. देखा जाए तो आज लगातार तीसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में आने वाले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है.
आज दिल्ली में अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग का यह भी कहना है, कि आने वाले तीन दिनों तक दिल्ली में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.
बिहार में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं अगर हम तापमान की बात करें तो पटना में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि, 18 जून से लेकर 20 जून तक पटना में बारिश के साथ आंधी-तूफान चलने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें : प्री-मानसून की बारिश से किसान हुए खुश, जताई बेहतर खेती की संभावना
भारत के अन्य राज्यों में मौसम
भारत के विभिन्न राज्यों में प्री मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश , गोवा और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मानसून की बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.
वहीं गाजियाबाद में भी 21 जून 2022 को भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. अगर तापमान की बात करें तो इन सभी राज्यों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है.