Today's weather update: फरवरी महीने की शुरुआत आज बुधवार से हो गई है. ऐसे में मौसम का मिजाज अब सुहावना हो जाना चाहिए. क्योंकि अक्सर फरवरी महीने में मौसम सुहावना बना रहता है. तभी तो इस महीने में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है. ऐसे में जब प्यार के महीने की शुरुआत हो चुकी है तो आइये जानते हैं कि फरवरी महीने में देशभर में मौसम का हाल क्या रहने वाला है.
क्या बारिश से मिलने वाली है राहत?
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते दिनों बारिश देखने को मिली, जिसके बाद ठंड में इजाफा हो गया. हालांकि अब बारिश रुक गई है, लेकिन ठंडी हवाओं का दौर अब भी जारी है. इससे यहां के लोगों को ठंड का एहसास अभी भी हो रहा है, खासकर सुबह और शाम लोगों को भीषण सर्दी सता रही है. वहीं एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर मंगलवार की सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए, जिससे विजिबलिटी काफी कम दर्ज की गई.
इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली सहित उत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 2 फरवरी यानी की गुरुवार से तापमान में और गिरावट दर्ज की जायेगी, इसके पीछे वजह हिमालय में होने वाली बारिश को बताया जा रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो 2 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ बनने वाला है. इसकी वजह से हिमालय में बारिश होगी, जिससे देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में ठंडी हवाएं चलेंगी, जो ठंड में इजाफा कर सकती है.
दिल्ली में अभी और गिरेगा तापमान!
वही अगर राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां भी आने वाले दो दिनों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके बाद से तापमान बढ़ने लगेगा.
हरियाणा-पंजाब में मौसम लेगा करवट!
हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में ठंडी हवाओं के कारण ठंड का कहर अभी भी जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने 31 जनवरी से 2 फरवरी तक दोनों राज्यों के कई इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ेंः उत्तर भारत के कई हिस्सों में बढ़ी ठंड, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
पहाड़ी राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
अगर बात पहाड़ी राज्यों के मौसम की करें तो बीते कई दिनों से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का कहर लगातार जारी है. जिससे कि कई जगहों पर सड़के बंद हो गईं जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सहित कई पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश के कम होने के आसार हैं.