जुलाई माह का आधा महीना समाप्त हो चुका है. इस महीने में बारिश से खरीफ फसलों की खेती करने वाले किसान भाइयों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा. लेकिन मौसम विभाग ने लगातार अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका जताई है. जिसके चलते किसानों को अपनी फसल से अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए सावधानीपूर्वक बचाव के कार्य करना शुरू कर देना चाहिए.
इन राज्यों में होगी बारिश (It will rain in these states)
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में इन राज्यों के किसान समय रहते अपने तालाबों की खुदाई का काम अच्छे से पूरा कर लें. जिससे बाद में सिंचाई के पानी की व्यवस्था बनी रह सके. जिसके लिए आपको बाद में अधिक खर्च नहीं करना पड़े.
ज्यादातर किसानों ने अपने खेत में खरीफ फसलों की बुवाई (sowing of kharif crops) का काम तेजी से करना शुरू कर दिया है. वे बारिश से पहले अपने खेत में जल निकासी का काम पूरा कर लें. जिससे पौधों में सड़न-गलन नहीं बन सके.
अक्सर आप सब लोगों ने देखा होगा कि खेत में अधिक मात्रा में पानी मौजूद होने के कारण फसल बर्बाद हो जाता है और साथ ही इनमें बीमारियों के साथ कई परजीवी भी पनपने लगते हैं. इसलिए समय रहते खेत से अधिक पानी को निकाल दें ताकि बारिश के समय फसल खराब नहीं हो सके.
अगर आप इस समय अपने खेत में दलहनी फसल की खेती (pulse crop cultivation) करने के लिए बुवाई का कार्य शुरू कर रहे हैं, तो इसे रोक दें और अपने खेत के अनुकूल अन्य फसल लगाएं. वहीं अगर जिन किसानों ने दलहन की बुवाई कर ली है, तो वह अब अपने खेत में जल निकासी का काम करें.
सोयाबीन की खेती के लिए सलाह (Advice for Soybean Cultivation)
अगर जिन किसान भाइयों ने सोयाबीन की बुवाई (Soybean sowing) अपने खेत में जुलाई के पहले सप्ताह में कर ली है, तो वह अब खेत से जल निकासी का काम करना शुरू कर दें. वहीं जिन किसानों को खेत में सोयाबीन को लगाए 10-25 दिन हो चुके हैं, तो वो इस समय फसल में खरपतवार नियंत्रण, कीड़ों और बीमारियों की रोकथाम का उपचार करें.
लेकिन अगर जिन किसानों ने अपने खेत में अभी तक सोयाबीन की बुवाई नहीं की है, तो वह अपने खेत में दूसरी अन्य फसल को लगाएं. जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो सके. क्योंकि भारी बारिश में सोयाबीन की खेती करना सही निर्णय नहीं होता है.