Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में अभी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन इतनी कम बारिश होगी कि उमस को और अधिक बढ़ा सकती है. इससे लोगों की परेशानियां भी बढ़ेंगी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं हवा में नमी का स्तर 52 से 84 प्रतिशत तक रहा. सबसे गर्म क्षेत्रों में नजफगढ़ का अधिकतम तापमान 37.1, पीतमपुरा का 38.4 और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 37.4 डिग्री रहा.
बूंदाबांदी के आासार
अब शुक्रवार को बादल छाए रहने के साथ ही साथ 20 से 23 अगस्त के बीच हर दिन बूंदाबांदी की संभावना है. इसके बावजूद अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच बना रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 26 से 27 डिग्री के आसपास रह सकता है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में कहीं उमस भरी गर्मी तो कहीं बारिश, इन राज्यों में मची है तबाही
IMD के अनुसार
आईएमडी के मुताबिक मॉनसून ट्रफ अगस्त में अब तक ज्यादातर तलहटी के पास रहा है. इसलिए, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश लगातार जारी है. वहां का मानसून सामान्य स्थिति में नहीं है.
वहीं दिल्ली-एनसीआर में नमी वाली पूर्वी हवाएं नहीं चल रही हैं. इसलिए मैदानी इलाकों में तेज बारिश नहीं हो रही है. आने वाले दिनों में शहर में कोई खास बारिश की उम्मीद नहीं है. हालांकि, दिल्ली में 19 अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है.