राजधानी दिल्ली का मौसम गुरुवार से सुहाना बना हुआ है. दिल्ली में कल से ही हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिल चुकी है. शुक्रवार को भी राजधानी में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. बता दें कि शुक्रवार की शुरुआत भी हल्की बारिश के साथ हुई और आज भी बारिश की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. इसका असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों से लखनऊ में हो रही भारी बारिश के बाद मौसम विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार (16 सितंबर, 2022) को स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने आज सुबह स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों से झांसी, उरई, लखनऊ, कानपुर और बहराइच सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके मद्देनजर मौसम विभाग की मानें, तो 17 से 18 सितंबर तक बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, मैनपुरी, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में भारी बारिश हो सकती है.
हिमाचल में येलो अलर्ट
मौसम विभाग की मानें, तो राज्य में 16 और 17 सितंबर को भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जाहिर की है. जिसके लिए विभाग में राज्य के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही राज्य में 20 सितंबर तक बारिश की संभावना जाहिर की गई है. 16 से 18 सितंबर तक शिमला, सिरमौर, सोलन, किन्नौर के कुछ हिस्सों, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर और आसपास के इलाकों के निचले और मध्य पहाड़ियों में भी भारी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें : End of Monsoon: मानसून के अलविदा कहने से पहले इन राज्यों के लोग संभल जाएं! अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें, तो अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बिहार के कुछ हिस्सों, नॉर्थ ईस्ट में असम, मेघालय व सिक्किम और उत्तराखंड हल्की से भारी बारिश की संभावना है.