Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शहर वासी उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे है. आलम यह है कि आसमान में बादल तो छाएं है लेकिन बारिश की एक बूंद भी नहीं गिर रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बादल छाएं रहेंगे. लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. माना जा रहा है कि सिंतबर महीने का शुरूआती हफ्ता सूखा रहेगा और फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई राज्यों में मानसून एक्टिव होने से बारिश की संभावना बढ़ गई है. छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश में येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि यूपी, तेलंगाना, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.
बिहार का मौसम
बिहार के पटना में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को अभी कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिली है.
मध्य प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर का मौसम स्थिर, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
हिमाचल का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी देखी जा सकती है.
उत्तराखंड का मौसम
IMD के मुताबिक, उत्तराखंड में बारिश की संभावना है लेकिन भारी बारिश होने से इंकार किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, केरल, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन इलाकों में भारी बारिश को लेकर स्कूल कॉलेज को बंद रखने के निर्देश दिए गए है.