Delhi Weather Update: मौसम के मिजाज को लेकर दिल्ली का अभी यही हाल है. लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, सिंतबर महीना का पहला सप्ताह अभी सूखा ही रहेगा. इससे गर्मी बढ़ेगी और दिल्ली वासियों को राहत नहीं मिलेगी. लेकिन अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं देश के विभिन्न राज्यों में मॉनसून वापस लौट रहा है.
इन राज्यों में भारी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, देश के विभिन्न राज्यों में मॉनसून लौट रहा है. 2 सितंबर को पूर्वी और पूर्वी मध्य भारत के राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप में पांच दिनों तक भारी बारिश होगी. वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 3 से 5 सिंतबर के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता कम होने से उमस भरी गर्मी का लोग सामना कर रहे है. प्रदेश में कई दिनों से बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन पूर्वांचल के इलाकों में गरज के साथ बूंदाबांदी की आशंका है.
मेघालय, मिजोरम का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 1 से 3 सिंतबर के बीच असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होगी. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में दो सिंतबर से तीन सिंतबर के बीच भारी बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- मौसम विभाग का बारिश को लेकर अलर्ट, वीकेंड पर ऐसा रहेगा दिन
छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ में 3 से 5 सिंतबर के बीच भारी बारिश के साथ बिजली गरजने की गतिविधियां नजर आएंगी.