दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक और नमी बढ़ गई थी. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडी हवा चलने से लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, आज यानी 8 अक्टूबर को मौसम साफ रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिनभर तेज धूप निकलेगी और आसमान आंशिक रूप से साफ रहेगा. तापमान में हल्की बढ़ोतरी के संकेत हैं और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. ह्यूमिडिटी में कमी आने से उमस भरा मौसम कम होगा और हवा अपेक्षाकृत ठंडी महसूस होगी. इस बीच, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है, जिससे यह साफ है कि एनसीआर के लोग अब कुछ समय तक सुहावने और साफ मौसम का आनंद ले पाएंगे.
यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में आज फिर बरस सकते हैं बादल
दिल्ली में भले ही मौसम साफ हो, लेकिन उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में बारिश का सिलसिला अभी पूरी तरह थमा नहीं है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बरेली जैसे जिलों में हल्की गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में भी बौछारें पड़ने का अनुमान है.
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जैसे पहाड़ी जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में मौसम में सुधार आने की संभावना है, लेकिन फिलहाल यात्रियों और किसानों को सावधानी बरतनी चाहिए.
दिल्ली-एनसीआर में धीरे-धीरे लौटेगी हल्की गर्मी
बारिश के बाद दिल्ली में अचानक ठंडक महसूस की जा रही थी, लेकिन अब तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 से 12 अक्टूबर के बीच दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
हालांकि, रात के समय हल्की ठंड बनी रहेगी. ह्यूमिडिटी में कमी के कारण लोगों को उमस से राहत मिलेगी और हवा ताजी व शुष्क महसूस होगी.
बिहार और उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ठंडक का एहसास
बिहार में 7 और 8 अक्टूबर को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के किशनगंज, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और सहरसा जैसे इलाकों में बिजली गिरने के साथ तेज हवाएं (30–40 किमी/घंटा) चल सकती हैं. बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना बन जाएगा.
उत्तर प्रदेश में सोमवार शाम से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. फिलहाल आज भी कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसके बाद आसमान साफ रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 8 अक्टूबर से तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी और 12 अक्टूबर तक गर्मी फिर से हल्के स्तर पर लौट सकती है.
उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, लेकिन जल्द होगा असर खत्म
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते दिनों उत्तर भारत में बारिश का सिलसिला देखने को मिला. अब इसका असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में 6 और 7 अक्टूबर को जो बारिश हुई थी, वह इसी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से थी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब यह सिस्टम कमजोर पड़ रहा है और अगले 48 घंटों में इसके समाप्त होने की संभावना है.
हालांकि, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में इसका असर थोड़ी देर तक और रह सकता है. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश जारी रह सकती है. इसके बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा.
दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भी बरसेंगे बादल
दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश का सिलसिला जारी है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 10 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों- असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक लगातार वर्षा का अनुमान जताया गया है.
इन इलाकों में भारी वर्षा के चलते फसलों को नुकसान की आशंका है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे कटाई की गई फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखें और ओलावृष्टि की स्थिति में खेतों में काम करने से बचें.
बदलते मौसम के संकेत: सर्दी की दस्तक
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में जो वर्तमान बारिश हो रही है, वह सर्दी के मौसम की शुरुआत का संकेत है. हवा में नमी बढ़ी है और तापमान में गिरावट आने लगी है. आने वाले दिनों में जब आसमान पूरी तरह से साफ होगा, तो रात और सुबह के तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी.
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अगले सप्ताह से हल्की सर्द हवाओं का असर शुरू हो सकता है. सुबह-शाम ठंडक और दिन में हल्की गर्माहट का यह मिश्रित मौसम लोगों को लंबे समय बाद राहत का एहसास दे रहा है.