मई का महीना खत्म होने में बस एक ही दिन बचा है, लेकिन देशभर में मानसून की बारिश का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. देखा जाए तो हर दिन हो रही बारिश लोगों को भीगा रही है और साथ ही इनके लिए मुश्किलें भी पैदा कर रही है. दूसरी और बारिश होने से दिल्ली और अन्य कई शहरों में भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. आइए जानते हैं देशभर में मौसम की स्थिति आज कैसी रहने वाली है.
चक्रवात चेतावनी (Cyclone Alert)
बीते कल यानी 29 मई, 2023 के दिन उत्तर-भारत में तूफान ने मौसम (Weather) के रुख को बदल दिया है. मौसम विभाग की मानें तो बीते 2-3 दिनों में चले सुपर साइक्लोन (Super Cyclone) की अधिकतम रफ्तार 50 से 70 किमी प्रति घंटे तक रही थी. वहीं अब अनुमान है कि आने वाला तूफान करीब 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ सकता है. इसके लिए IMD ने चेताया है कि सभी लोग जितना हो सकें अपने टीन शेड को मजबूती से बांध लें. जो भी उड़ने वाली चीज हैं उसे सुरक्षित रख लें. हर परिस्थिति में सावधानी बरतें. अनुमान है कि आगामी दिनों में बिजली की आपूर्ति भी ठप हो सकती है. इसलिए जो भी घरेलू जरूरत जैसे- आटा, पानी को स्टॉक में रखें. आगामी 31 मई, 2023 तक मौसम किसी भी रूप में बदल सकता है.
अगले 5 दिनों के दौरान देशभर में पूर्वानुमान और चेतावनी
उत्तर पश्चिमी भारत में आज और 31 मई, 2023 तक गरज, बिजली और तेज हवाएं, तूफान 40-50 से 60 किमी प्रति घंटे से चलने की संभावना है.
मौसम विभाग ने 30 तारीख यानी आने वाला कल उत्तरी राजस्थान, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है. अनुमान है कि 01 जून से धीरे-धीरे हवाएं कम हो सकती हैं. अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में छिटपुट वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान
अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की आशंका है. उसके बाद अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत और महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.