Weather Condition Today: एक ओर जहां उत्तर भारत के राज्यों में ठंड लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है.
इसको लेकर मौसम विभाग (IMD) ने तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में अगले 4 से 5 दिनों तक हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं दिल्ली में दिसंबर महीने की शुरुआत से ही तापमान में कमी रिकॉर्ड की जा सकती है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
दिल्ली में जल्द ही दस्तक देगी कड़ाके की ठंड
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे प्रदूषण की स्थिति भी और खराब होती जा रही है.आज बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सुचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, इसे बेहद गंभीर स्थिति मानी जाती है.आज मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर की शुरुआत से ही यहां हाड़ कपाने वाली ठंड पड़ सकती है. वहीं इस हफ्ते के अंत तक तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
जानें, बाकी राज्यों के मौसम का हाल
राजस्थान में लगातार सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. आज यहां का मौसम साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज बादल छाए रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
अगर बात पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के मौसम की करें तो यहां अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. हालांकि इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. जबकि मैदानी इलाको में न्यूनतम तापमान स्थिर बना रहेगा.
उत्तर प्रदेश में आज बादल छाए रहने के आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
अगर बात बिहार के मौसम की करें तो फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 और 14 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री तक नीचे लुड़क सकता है.
मध्य प्रदेश में ठंड का आलम जारी है. यहां के 18 से भी ज्यादा जिलों में अभी से शीतलहर जारी है.