दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. घने कोहरे और तेज हवाओं ने लोगों के दैनिक कार्यों को बाधित कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका जताई गई है. वही उत्तराखंड में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने का भी अनुमान है. दिल्ली के सफदरजंग में आज सुबह न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस तथा पालम में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग क्षेत्र में दृश्यता 550 मीटर दर्ज की गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार ने इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूलों के शीतकालीन अवकाश की समय सीमा 15 जनवरी 2023 तक कर दी है.
उत्तर भारत में कोहरे की घनी परत
पूरे उत्तर भारत पंजाब से लेकर बिहार के बड़े-बड़ें क्षेत्रों में कोहरे की घनी परत छा गई है. घने कोहरे के कारण दिल्ली से चलने वाली कई उड़ानें अपने समय से काफी देर से शुरु हो रही हैं. वही ट्रेनों की बात की जाए तो राजधानी और हमसफर जैसी सुपरफास्ट ट्रेन भी समय से 12 से 24 घंटे विलंब से चल रही हैं
बिहार में ठंड
लगातार उच्च दबाव और बर्फीली हवा चलने के कारण बिहार में ठंड का कहर जारी है, लेकिन आज लगभग 22 दिनों बाद यहां मौसम में थोड़ी गर्माहट है, जो लोगों में थोड़ी राहत का दे रहा है. मौसम विभाग ने शीतलहर को पहले से ही राज्य के सभी लोगों के लिए अलर्ट जारी कर रखा है. लोगों को घरों में ही रहने और बिना किसी वजह से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. बच्चे और बुजुर्ग को खास एहतियात बरतने को कहा गया है.
ये भी पढे़ें ः मानसून ने विदाई से पहले दिखाया भीषण रूप, सड़कें डूबी, स्कूल बंद, ट्रैफिक जाम
दिल्ली की वायु गुणवत्ता
दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में धुंध छाई हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, आज शुक्रवार सुबह दिल्ली शहर की वायु की गुणवत्ता 310 के आस-पास है. वही पश्चिमी विक्षोभ और तेज सतही हवाओं के कारण दिल्ली के आस-पास पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार रहेगा.