देशभर के कई इलाकों में फरवरी के महीने की पहली तारीख से ही ठंड में राहत देखने को मिल रही है, लेकिन देखा जाए तो सुबह और रात के समय अभी भी हल्की ठंड का सिलसिला जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के कुछ हिस्सों में अभी भी दिन के समय अधिक ठंड पड़ रही है.
ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि कुछ इलाकों में ठंड का सिलसिला अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, तो आइए देश के बाकी राज्यों मौसम अपडेट के बारे में जानते हैं...
दिल्ली में आज का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी सर्दी का सितम धीरे-धीरे खत्म होने लगा है. दिन के समय तो अभी लगभग ठंड खत्म (cold over) हो ही गई है, लेकिन सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं के चलते हल्की ठंड बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना है और साथ ही तापमान में भी राहत मिलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि आज से कुछ दिनों तक सर्द हवाओं में बढ़ोतरी हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में कोहरे का सिलसिला जारी
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अभी भी सुबह और रात के समय कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, कोहरे का यह कहर अभी कुछ दिनों तक और बने रहने की संभावना है. IMD के अनुसार, लखनऊ में आने वाले एक हफ्ते तक कोहरे की संभावना जताई गई है. वहीं अगर हम यहां के तापमान की बात करें, तो लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: दिन में कड़ी धूप, सुबह-शाम ठंड का आलम, जानें कब तक रहेगा मौसम का ऐसा हाल
देश के इन इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा यह भी चेतावनी जारी की गई है कि आज अंडामान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों, दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी के साथ तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा सकती है.