Weather Update: कई दिनों के शुष्क मौसम के बाद शुक्रवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति भी तेज हो सकती है. वहीं उमस भरी गर्मी से भी निजात मिल सकती है. 10 अगस्त को भी सुबह धूप खिल गई थी. दोनों ही सामान्य तापमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात हो सकती है.
कई दिनों के शुष्क मौसम के बाद 11 अगस्त को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति भी तेज रहेगी. इससे उमस भरी गर्मी भी कम होगी. गुरुवार को भी सुबह से ही धूप खिली हुई थी.
आज हो सकती है बारिश
दिन चढ़ने के साथ दिन भर तेज धूप निकली रही. बीच-बीच में बादल भी छाए रहे. दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा.
दोनों ही सामान्य तापमान है. हवा में नमी का स्तर 79 से 61 प्रतिशत तक रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
तेज हवाएं
इस दौरान हवा की गति 12 किमी प्रति घंटा रहने के आसार हैं. इससे तापमान में गिरावट होगी और गर्मी की चुभन भी कम सकती है. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा लगातार ही साफ-सुथरी बनी हुई है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 118 रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का यही स्तर बना रहेगा.