नए वर्ष की शुरुआत से कड़ाके की ठंड का सितम झेल रहे देशवासियों को बुधवार को राहत मिल सकती है. बीते कुछ दिनों से भीषण सर्दी का आलम जारी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए राहत की खबर दी है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
दिल्ली वालों को मिलेगी भीषण सर्दी से राहत
दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोग भीषण ठंड से ठिठुर रहे हैं. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली वासियों को बड़ी राहत दी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिनों तक यहां शीतलहर की स्थिति नहीं बने रहने के आसार हैं. हालांकि इस दौरान घने कोहरे की चादर जरूर छाई रहेगी. ठंड के कम होने की वजह मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ को बताया है.
बता दें कि बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बेहद ठंडी सुबह दर्ज की जा रही है. वहीं यहां का तापमान भी बीते दिनों लुढ़कता चला गया. आज बुधवार को दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. आज दिल्ली में जहां तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं तो वहीं यहां घने कोहरे से भी राहत है. वही 12 जनवरी को तापमान 9 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग की चेतावनी जारी
बिहार में ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. इसको लेकर राज्य मौसम विभाग की ओर से लगातार चेतावनी जारी कर लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य में बुधवार तक कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. इस दौरान राज्य के 20 जिलों में सीवियर कोल्ड डे और कोल्ड डे दोनों की संभावना है. मतलब ये कि इन जिलों मे भीषण ठंड का दौर जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः घूमने जाने से पहले जान लें मौसम की भीषण स्थिति, ठंड की मार झेल रहा पूरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी
जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का आलम जारी है. बुधवार की सुबह भी भीषण सर्दी और कोहरे के साथ हुई. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक अभी ठंड से कोई राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है. राज्य के कई हिस्सों में ठंड को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भी भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
हिमाचल प्रदेश में 12 जनवरी को भारी बारिश की संभावना है. जबकि अगले दो-तीन दिनों में जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और त्रिपुरा में घने कोहरा के आसार हैं.