राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह के समय में हल्की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में राजधानी में ठंड बढ़ सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पांच नवंबर को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा, बिहार में मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है.
उत्तर भारत के अन्य राज्यों की तरह बिहार में अब ठंड का अहसास बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज बिहार में मौसम साफ रहेगा. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणपूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 4.5 किमी तक फैला हुआ है. उत्तरी श्रीलंका और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से तटीय तमिलनाडु से होते हुए दक्षिण आंध्र प्रदेश तट तक फैली हुई है. राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
बारिश संभव है. गिलगित बाल्टिस्तान, लद्दाख, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ऊपरी इलाकों में छिटपुट हिमपात संभव है. दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में रह सकता है.