Weather Update: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश के कारण तांडव जारी है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आज भी कई जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है.
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-NCR में आज भी कई जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी में बारिश
वहीं, यूपी में भी बारिश का सिलसिला जारी है. यूपी के कई जिलों में रूक-रूककर हो रही बारिश से मौसम सुहावना हुआ है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिला है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को भी यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना हैं.
हिमाचल के शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित
हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने तबाही मचा रखी हैं. भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लापता हैं. वहीं मंडी में बादल फटने व भूस्खलन के कारण छह लोगों की मौत हुई व दो महिलाएं लापता हैं. भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए कई जिलों में शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में भूस्खलन के कारण एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं चमोली जिले में बेलाकुची और पागलनाला में यातायात बाधित है. मौसम विभाग के उत्तराखंड में शुक्रवार को वर्षा के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए चमोली और रुद्रप्रयाग में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश से मौसम होगा सुहाना, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
पंजाब में 26 तक बंद रहेंगे स्कूल
पंजाब में सरकार ने बारिश व बाढ़ के हालत को देखते हुए कई जिलों के स्कूलों को 26 अगस्त तक बंद करने के निर्देश दिए हैं. हिमाचल में भारी वर्षा के कारण भाखड़ा और पौंग बांध से पानी छोड़े जाने से ब्यास और सतलुज नदी उफान पर हैं.